सरकार पर विपक्ष का तंज, कहा- जब मुख्यमंत्री पर्ची से बनने लगें तो पड़ती है प्रशिक्षण की आवश्यकता

 भाजपा सरकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर कांग्रेस के दिग्गजों ने कसा तंज, कहा- पूरी सरकार मौज मस्ती में डुबी

tikaram jully govind singh dotasra

गुजरात में भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को लेकर सियासी टेंपरेचर हाई हो चुका है। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हो या मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कोई भी इस जुबानी जंग में पीछे नहीं हट रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित भाजपा के सभी सांसद और विधायक गुजरात में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे हुए हैं, जिसका उद्देश्य पार्टी जनप्रतिनिधियों को सुशासन, नीति और संगठनात्मक सोच का प्रशिक्षण देना है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम योगी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष में भाजपा सरकार पर गुजरात में मौज मस्ती के लिए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा जब मुख्यमंत्री पर्ची से बनने लगें तो प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

डोटासरा बोले- डेढ़ साल में हर परीक्षा में फिसड्डी साबित हुई सरकार 
गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पर्ची से बनने लगें तो प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकी पर्ची इतनी कच्ची है कि डेढ़ साल में हर परीक्षा में फिसड्डी साबित हुई है। प्रशिक्षण के पीछे बार-बार मुखिया की असक्षमता का प्रदर्शन और जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाना है। लेकिन सवाल है कि क्या ये प्रशिक्षण अपने प्रदेश में नहीं हो सकता था? गुजरात की होटलों में जाकर मौज-मस्ती करने की क्या जरूरत पड़ गई? यहां जनता बिजली-पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है और इन्हें मौज-मस्ती की पड़ी है। डोटासरा ने कहा कि वैसे भी जिस गुजरात मॉडल में झूठ और नफ़रत भरी हो वहां से गुड गवर्नेंस की सीख कैसे मिल सकती है? इस प्रशिक्षण का मक़सद "असक्षम" मुखिया को विपक्ष पर फर्जी मुकदमे लगाने, जनता की आवाज़ कुचलने, दुर्भावना पूर्वक कार्रवाई करने और झूठ की आड़ में लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्रेन करना है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा ऐसी सरकार को कब तक सहेगा राजस्थान 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा यह कैसी विंडबना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल और भाजपा के पूरे विधायक दल को गुजरात बुलाकर उन्हें शासन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यानी डेढ़ साल तक अप्रशिक्षित सरकार राजस्थान को चला रही थी। अभी तक यह सुनने में आ रहा था कि अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात से राजस्थान की सरकार चलाई जा रही है। अब प्रत्यक्ष रूप से ऐसा किया जा रहा है। खैर, जब सरकार और उसके पूरे विधायक दल को गर्मी में बिजली, पानी और चिकित्सा सुविधाओं के इंतजाम में लगना चाहिए था तब वो नर्मदा नदी के किनारे टैंटनुमा घरों में मौज-मस्ती कर रहे हैं। ऐसी सरकार को कब तक सहेगा राजस्थान ?

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर किया  पलटवार
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस जैसी दिशाहीन पार्टी जो स्वयं नीतिगत भ्रम का शिकार है, वह भाजपा के राष्ट्र निर्माण के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर पर ओछी राजनीति कर रही है। केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रेरणास्थली पर हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने उनके योगदान का भी अपमान किया है। सरदार पटेल ने श्रेष्ठ भारत के निर्माण हेतु अपना सर्वस्व जीवन अर्पित किया और देश की रियासतों का एकीकरण किया था। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के नेता यदि पहले सार्थक दृष्टिकोण से देशहित में कार्य करते तो आज उन्हें पूरे देश में राजनीतिक दुर्गति का सामना नहीं करना पड़ता। भाजपा पार्टी से जुड़े सभी लोग शुचिता की राजनीति करने वाले हैं। भाजपा में समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण हमारे कार्यकर्ताओं के लिए अनिवार्य है। यह उनके जनसेवा के लक्ष्य के विकास में सहायक बनते हैं।